Advertisement
Blogingg Kya hota hai? Blog किसे कहते हैं
दोस्तों जैसे कि आज के टाइम सभी के पास स्मार्टफोन है । और ज्यादातर लोग इंटरनेट पर ही कनेक्टेड रहते हैं । लोग तरह-तरह के टॉपिक सर्च करते हैं । जिनका जैसे टॉपिक है वह ऐसा सर्च करता है । यदि आप भी इंटरनेट से जुड़े रहते हैं । तो आपने जरूर Blog के बारे में सुना ही होगा । Blogging Blogger किसे कहते हैं । तो इस आर्टिकल में हम लोग जानने वाले हैं । Blog क्या होता है । Blogging किसे कहते हैं । और blogger किसे कहा जाता है । साथ में जानने वाले हैं । ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं । और याद हम blogging से पैसे कमा सकते हैं तो कितना कमा सकते हैं आज की इस आर्टिकल में हम सब कुछ जानने वाले हैं ।
Blog क्या होता है।
दोस्तों पहले के टाइम क्या होता था । लोग अपनी नोट्स बनाते थे । मान लीजिए कोई डॉक्टर है । कोई राइटर है । और जो अपनी सारी चीजें जो नॉलेज उसकी होती थी वह अपने एक नोट्स बनाकर उसमें लिखता था । लेकिन आज के टाइम में ऐसा नहीं है । जैसे इंटरनेट का यूज बढ़ रहा है । जैसे कि मान लीजिए कोई राइटर है । वह अपनी सारी चीजें blog के थ्रू अपने आइडिया को लोगों के सामने पब्लिक करता है । तो इस प्रक्रिया को blog बोला जाता है । मान लीजिए आपको किसी चीज में इंटरेस्टेड हैं आपके पास बहुत आईडिया है । आप अपने नॉलेज को लोगों के साथ शेयर कर सकते हो । यही पूरी प्रक्रिया होती है । Blog में
Blogging क्या होता है।
और Blogging क्या होती है । ब्लॉगिंग का मतलब यह होता है कि जैसे कि आपने कोई नोट्स बनाएं । किसी टॉपिक को लेकर आपने किसी बात को लिखा आप जो यह सारी प्रक्रिया कर रहे हैं । तो यही जो प्रक्रिया होती है तो इसे हम blogging के नाम से जाना जाता है । मान लीजिए कोई आपने आर्टिकल लिखा । आपने जो आर्टिकल इंटरनेट पर पब्लिक करेंगे । जो यह सारी प्रक्रिया है । इसमें कितना टाइम आपका लगा । यह प्रक्रिया ब्लॉगिंग Blogging कहलाती है ।
Blogger क्या होता है।
जो लोग अपना नॉलेज लोगों के सामने शेयर करते हैं । मतलब अपना आइडिया नॉलेज जो भी है । उनको हम लोग बोलते हैं । Blogger ब्लॉगर जो पोस्ट लिखता है । म जैसे कोई एक ब्लॉग बनाया । जैसे आपको पता होगा । ब्लॉग बनाने के लिए एक ईमेल आईडी और आपको एक डोमिन की जरूरत पड़ती है और आपके पास computer होना चाहिए अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप अपने स्मार्टफोन से ही अपना ब्लॉग बना सकते हैं । दोस्तों गूगल फ्री प्लेटफार्म है । जिसे blogpost नाम से जाना जाता है । इसके द्वारा आप अपना ब्लॉग फ्री में बना सकते हैं। यह आपके लिए बेहतर साबित होगा ।
blog से आप Earning भी कर सकते हैं । इससे कोई प्रॉब्लम होने वाली नहीं है । अगर आपके पास पैसे है तभी बेहतर है अगर नहीं है तो आप इस स्मार्टफोन से ही आप अपना blog बना सकते हैं और उससे आप पैसा कमा सकते हैं । दोस्तों जैसे आप अपना यूट्यूब चैनल अपने फोन से बना लेते हैं । तो अपना blog भी स्मार्टफोन के द्वारा बना सकते हैं । दोस्तों blogging जो होता है एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है । जिसमें आप नॉलेज इस प्रियांश दुनिया के सामने शेयर कर सकते हैं । आपके बात से संतुष्ट होते हैं और लाइक भी करते हैं और कमेंट भी करते हैं । दोस्तों इसमें क्या होता है आपने देखा होगा जो वेबसाइट होती है ।
Blog और Website मैं क्या अंतर है ।
ओ बड़ी होती हैं । और जो blog होते हैं वह छोटे होते हैं । जैसे आप कोई टॉपिक गूगल पर सर्च करते हैं । ज्यादातर blog ही फर्स्ट पेज पर आते हैं । वेबसाइट उतना नहीं आता है । क्योंकि blog मैं आपको छोटी छोटी टॉपिक पर समझाया जाता है । जो उसका सर्चिंग होता है वह पहले होता है । तो इसका बेनिफिट यही होता है । यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है । जैसे कि blog और website मैं बहुत अंतर होता है । और जो blog होता है वह किसी वेबसाइट website की हिस्सा जरूर हो सकता है । लेकिन जो वेबसाइट होती है वह ब्लॉक नहीं हो सकती है । ब्लॉक जो होती है वह छोटे होते हैं और जो वेबसाइट होती है वह बड़ी होती हैं । Blog बनाने के लिए किसी एजुकेशन की जरूरत नहीं होती है । मान लीजिए आप कंप्यूटर से जुड़े हुए हैं । आपको उसमें ज्यादा स्पिरेंस है तो आप उस टॉपिक को आप ब्लॉक पर पब्लिक कर सकते हो ।
Blogingg से पैसा कैसे मिलता है
अब आप सोच रहे होंगे कि ब्लॉग से Earning कैसे हम करें । दोस्तों जो ब्लॉक में पैसे मिलते हैं वह ऐड के मिलते हैं । और आप सोच रहे होंगे कि ब्लॉग से कितने पैसे हम कमा सकते हैं । दोस्तों यह डिपेंड करता है आपके ब्लॉग की कैटेगरी क्या है। आप किस टॉपिक पर ब्लॉग लिख रहे हैं । और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक कितना आ रहा है । जितने ज्यादा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा । आप उतना ज्यादा वेबसाइट से पैसे कमा पाओगे । और यह सब डिपेंड करता है कि आपके ब्लॉक के सर्चिंग पर दोस्तों आपको इससे आर्टिकल में पता चल गया होगा । Blog kya hota hai और blogging kya hota hai और blogger kya hota hai और आप ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमा सकते हो और कितना कमा सकते हो आपको इस आर्टिकल में कुछ ना कुछ जानकारी मिल गई होगी अगर आपको या आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट में हमें जरूर बताना ।